Arrah : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से कई बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया हैं. अब जिला स्तर पर भी नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं. आरा में बुधवार को 74 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ा था तो वहीं दूसरे दिन भी जेडीयू के बिहार प्रदेश जनता दल के नौ नेताओं ने इस्तीफे का एलान किया. आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह के इस्तीफे के बाद से इस तरह का सिलसिला जारी है. जनता दल के नौ नेताओं के इस्तीफे की जानकारी प्रदेश महासचिव सुनील पाठक ने गुरुवार को दी है.
सुनील पाठक ने बताया कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है. तभी से लूटपाट, अपहरण, बलात्कार, हत्या, डकैती की घटना बढ़ने लगी है. लोग डरे सहमे हैं. किसी को बिहार की चिंता नहीं है. पिछले दिनों पटना के डॉक्टर गायब हुए लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चला. इससे पता चलता है कि बिहार में अपहरण उद्योग शुरू हो गया है. सुनील पाठक ने बताया कि बिहार जेडीयू की राजनीति अब केवल पटना तक ही रह गई है. पार्टी के अंदर अब किसी कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है.
Leave a Reply