Munger: दीपिका शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. हत्या की साजिश रचने वाले पति समेत पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हत्यारोपियों में पति रवि कुमार देवर छोटू शर्मा उर्फ आकाश शर्मा, फुफेरा देवर सुमित कुमार, शूटर गौतम कुमार एवं संजीव कुमार शामिल हैं. एक आरोपी फिलहाल फरार है उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला
गिरफ्तार शूटर गौतम कुमार से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने बताया कि सुमित कुमार करीब एक माह पूर्व फोन कर बोला कि मेरा भाई रवि कुमार जो कि सीआइएसएफ धनबाद में कार्यरत है. वह अपनी पत्नी की हत्या कराना चाहता है. सौदा 1.20 लाख में तय हुआ. सुमित ने अपने मोबाइल से गौतम को रवि कुमार से बात कराया और एडवांस में 20 हजार रुपये गौतम को दिये.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी भाजपाई हो गये, मुलायम के करीबी नरेंद्र भाटी ने भी छोड़ा सपा का साथ
[wpse_comments_template]