Patna : पुलिस ने आम जनता से संपर्क आसान बनाने के लिए सिटीजन सर्विस पोर्टल ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के माध्यम से अब लोग घर बैठे मोबाइल से अपनी शिकायतें पुलिस तक पहुंचा सकेंगे और विभिन्न प्रकार की समस्याओं के त्वरित समाधान की सुविधा प्राप्त करेंगे.
लॉन्चिंग पर गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि यह ऐप जनता और पुलिस के बीच दूरी कम करेगा तथा पारदर्शिता बढ़ाएगा. लोग अब अपने मोबाइल से ही शिकायत दर्ज करा पाएंगे, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच की जाएगी.
ऐप पर खोया-पाया वस्तुओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी, जिससे आम लोगों को मदद मिलेगी. ऐप लॉन्च करने के बाद गृह मंत्री सम्राट चौधरी पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्य की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और डिजिटल सिस्टम को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment