Search

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पटना HC से मिली राहत

Patna: पटना हाईकोर्ट ने राज्य में करीब सवा लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ कर दिया है. पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कुछ शर्तों के साथ बहाली प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दिखा दे दी है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने नेशनल ब्लाईंड फेडरेशन और अन्य की याचिकओं पर सुनवाई की. राज्य सरकार ने दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन देने के लिए 15 दिनों का समय देने की मांग मान ली है. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. जिसके आधार पर शिक्षकों की बहाली होगी. राज्य में शिक्षकों की बहाली के लिए पिछले साल प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन दिव्यांग उम्मीदवारों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले को लेकर बहाली रुक गई थी.

इसे भी पढ़ें- नीतीश">https://lagatar.in/party-sent-notice-to-bjps-mlc-tunna-pandey-for-calling-nitish-the-cm-of-circumstances/81180/">नीतीश

को परिस्थितियों का CM कहने पर भाजपा के MLC टुन्ना पांडेय को पार्टी ने भेजा नोटिस

आरक्षण की मांग को लेकर फंसा था मामला

दिव्यांग अभ्यर्थियों को चार फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर याचिका ब्लाइंड एसोसिएशन ने दायर की. याचिका में शिक्षकों की नियुक्ति में दिव्यांग अभ्यर्थियों को चार फीसदी आरक्षण का लाभ देने की मांग की गई है. इस याचिका के बाद पटना हाईकोर्ट ने फैसला होने तक करीब सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के अनुरोध पर महाधिवक्ता ललित किशोर ने एक बार फिर से मामले की ओर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर करके यह वचन दिया है कि, दिव्यांग अभ्यर्थियों को चार फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- नीति">https://lagatar.in/jharkhand-tops-only-bihar-in-niti-aayogs-sdg-ranking-kerala-tops/81081/">नीति

आयोग की SDG रैंकिंग में झारखंड सिर्फ बिहार से ऊपर, केरल रहा टॉप पर

नियुक्ति में अनियमितता रोकने के होंगे उपाय

बिहार सरकार शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान अनियमितताओं को रोकने के लिए नियोजन प्रक्रिया में कुछ बदलाव कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा विभाग अब इस नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी कर रहा है. नियोजन की पूरी प्रक्रिया कड़ी निगरानी में की जायेगी. केवल आवेदन ही नहीं बल्कि मेरिट लिस्ट भी ऑनलाइन ही तैयार किया जायेगा. न्यायालय के तरफ से हरी झंडी मिलते ही इनकी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इन उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच करायी जायेगी और उसके बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पहले की व्यवस्था में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही प्रमाण-पत्र को जांचा जाता था.

इसे भी पढ़ें- रेरा">https://lagatar.in/deadline-to-give-project-information-to-rera-failed-half-of-the-builders-did-not-give-the-account-now-the-fine-will-be-imposed/81167/">रेरा

को प्रोजेक्ट की जानकारी देने की डेडलाइन फेल, आधे बिल्डरों ने नहीं दिया हिसाब, अब लगेगा जुर्माना

[wpse_comments_template]