Saharsa : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित सुलिन्दाबाद वार्ड संख्या 43 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मोहम्मद आशिफ उर्फ सरफराज के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
परिजनों ने जानकारी दी कि मोहम्मद आशिफ गुरुवार की रात घर पर भोजन करने के बाद बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो उठे. सुबह सड़क किनारे उसका शव मिलने की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. शव जिस अवस्था में पाया गया, उसे देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
घटना की सूचना पर सुलिन्दाबाद सहित आस-पास के मोहल्लों में भी तनाव का माहौल बन गया. मृतक के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए. परिजनों का आरोप है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है और प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Leave a Comment