Katihar : कटिहार के कदवा थाना इलाके के कचोरा गांव में गुरुवार देर रात अज्ञात लोगों ने सोई अवस्था मे पिता-पुत्र के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में बुरी तरह घायल 12 वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पूरी तरह जख्मी पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कचोरा निवासी रामकल्याण मंडल (45) अपने पुत्र सुनील कुमार मंडल (12) के साथ गुरुवार को घर के बरामदे पर रखी चौकी पर सो रहा था. जबकि बाकी सदस्य घर में सो रहे थे. इसी दौरान गुरुवार रात करीब 12 बजे बदमाशों ने सोई अवस्था में पिता-पुत्र के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
आग की उठती लपटों से घर में भी आग लग गई और चीख-पुकार मच गया. गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पिता पुत्र-गंभीर रुप से झुलस गए थे. घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज ले जाया गया. हालांकि स्थिति गंभीर देख कर चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान 12 वर्षीय सुनील की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रुप से घायल पिता का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश के अनुसार मामले की जांच कर दोषी की पहचान की जा रही है.
Leave a Comment