Search

बिहार : बच्चों की लड़ाई में पटना सिटी में डबल मर्डर, दो बच्चे भी घायल

Patna City : पटना के खुसरूपुर अपराधियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को गोलियों से भून डाला. वारदात में दोनों पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घर में मौजूद दो नाबालिग बच्चे गोली लगने से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गांव में कैंप कर रखा है. बताया जाता है कि बच्चों की लड़ाई में बड़े कूद पड़े. दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद लोगों ने समझा कर मामला शांत कराया. आरोप है कि एक पक्ष वाले अपराधियों के साथ दूसरे के घर में घुसे और फायरिंग की. इस दौरान दंपती को ढूंढकर मार डाला गया. वारदात में दो बच्चों को भी गोली लगी है, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

खोजकर दंपती को गोलियों से भून डाला

बताया जा रहा है कि खुसरूपुर गांव के मंसूरपुर लोदीपुर मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह दो बच्चों के बीच खेल-खेल में लड़ाई शुरू हो गई. इसी बात को लेकर अरुण सिंह और पड़ोस के बौद्ध सिंह के बीच विवाद शुरू हुआ. बच्चों के विवाद को लेकर घर के परिजन भी उसमें कूद पड़े. दोनों तरफ से जमकर लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करवाया. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बौद्ध सिंह ने कुछ अपराधियों के साथ अरुण सिंह के घर पर हमला बोल दिया. अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही अरुण सिंह एवं उनकी पत्नी मंजू देवी भागकर घर में छुप गए. अपराधियों ने दोनों को खोजकर गोलियों से भून डाला. इतना ही नहीं गोलीबारी में उनके दोनों बच्चों पर गोली चला दी. हालांकि आसपास के लोगों को आते देख अपराधी फरार गए.
इसे भी पढ़ें-  BREAKING">https://lagatar.in/heavy-police-force-stopped-the-media-by-taking-to-the-road-near-birda-village-of-khunti/">BREAKING

: खूंटी के बिरदा गांव के पास भारी पुलिस बल ने सड़क पर उतर कर मीडिया को रोका

सौ राउंड से अधिक फायरिंग

स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया. गोलीबारी में टुनटुन कुमार 9 साल और सुधीर कुमार 8 साल के हाथ और पैर में गोलियां लगी है. दोनों का इलाज चल रहा है. लोगों का दावा है कि अपराधियों ने गांव में लगभग एक सौ राउंड से अधिक फायरिंग की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश मांझी और खुसरूपुर थाना प्रभारी चंद्र भानु गांव में कैंप कर रहे हैं.

अपराधियों की तलाश की जा रही है- पुलिस

खुसरूपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दो बच्चों के बीच खेलकूद को लेकर आपसी विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतक पति-पत्नी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल बच्चों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-5-crore-cash-found-from-corrupt-engineers-house-huge-amount-of-jewelry-too/">बिहार

: भ्रष्ट इंजीनियर के घर से मिले 5 करोड़ कैश, भारी मात्रा में गहने भी

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp