- मुजफ्फरपुर में 84 अवैध सोनोग्राफी सेंटर सील
Patna : बिहार में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड और सोनोग्राफी केंद्रों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी के पारस अस्पताल और इंदिरा आईवीएफ सहित एक दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की गयी. यह कार्रवाई मुख्य सचिव के निर्देश पर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा तैयार की गयी टीम के द्वारा की जा रही है. छापेमारी की टीम द्वारा अल्ट्रासाउंड केंद्र के मानक, सर्टिफिकेट और काम की जांच की जा रही है. बताया गया अभियान के तहत अब तक कई अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया जा चुका है.
मुजफ्फरपुर में भी चार दिनों से चल रहा अभियान
मुजफ्फरपुर में भी पिछले चार दिनों में अमानक रूप से चल रहे 84 सोनोग्राफी सेंटरों को सील किया गया है. पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की टीम कांटी, कटरा, कुढ़नी, मुशहरी, साहेबगंज, सकरा, सरैया, मेडिकल कॉलेज और नगर के अन्य क्षेत्रों में चल रहे सोनोग्राफी सेंटर पहुंची. संचालकों द्वारा मानक रूप से चलाये जाने संबंधी सभी कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर सोनोग्राफी सेंटरों को सील किया गया. सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने कहा कि निदेशक प्रमुख के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. यह क्रम जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक में कांग्रेस को 136 सीटें मिलीं, मध्य प्रदेश में 150 सीटें जीतेंगे : राहुल गांधी
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...