Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों ने एनडीए के गढ़ में उत्साह की लहर दौड़ा दी है. अधिकांश सर्वेक्षणों में एनडीए को बहुमत का अनुमान दिया गया है. जबकि महागठबंधन पीछे नजर आ रहा है. इन रुझानों के सामने आते ही एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, महागठबंधन ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया और कहा कि वास्तविक चुनाव नतीजे अलग तस्वीर पेश करेंगे.
जनता विकास और स्थिरता को देती है प्राथमिकता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता हमेशा विकास और स्थिरता को प्राथमिकता देती रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने फिर से विकास और सुशासन पर भरोसा जताया है. नीतीश ने जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और इसे जनता के भरोसे का प्रमाण बताया.
मोदी-नीतीश के विकास के समन्वय को जनता ने सराहा
उधर, उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर बने विकास के समन्वय को जनता ने सराहा है.
ढपोरशंखी घोषणाएं करने वाले युवराज को जनता ने सबक सिखाया
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी एक्जिट पोल के नतीजों के लिए बिहार और लोकतंत्र की जननी पर निवास करने वाले हर बिहारी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास की रफ्तार को बढ़ाने का अवसर दिया है. जनता ने NDA पर विश्वास किया है. उन्होंने महागठबधंन पर निशाना साधते हुए कहा कि ढपोरशंखी घोषणाएं करने वाले राजद-कांग्रेस के युवराज को बिहार की जनता ने सबक सिखाया है.
#WATCH | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "बिहार, लोकतंत्र की जननी पर निवास करने वाले हर बिहारी का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने फिर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास की… pic.twitter.com/esYf7mlBc8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
विकसित भारत के संकल्प के नींव की ईंट विकसित बिहार की होगी
भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि 2/3 से अधिक के बहुमत से NDA की सरकार बनने जा रही है. यह 20 सालों का सुशासन, नीतीश कुमार का नेतृत्व, PM नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के पराक्रम का परिणाम है. विकसित भारत के संकल्प के नींव की ईंट विकसित बिहार की होगी. पूरे मेहनत का साथ बिहार को विकसित बनाने के संकल्प से हम अगले 5 साल काम करेंगे.
विपक्ष राजनीतिक रूप से दिव्यांग होने वाला है
JDU नीरज कुमार ने कहा कि एग्जिट पोल को इग्जैक्ट पोल कहकर कोई दावा नहीं कर सकता है. लेकिन मतदाताओं का रुझान ये स्पष्ट करता है कि बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी. महिलाओं का मत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा और महिलाएं सबसे ज्यादा नीतीश कुमार को ही आशीर्वाद देती हैं.
विपक्ष राजनीतिक रूप से दिव्यांग होने वाला है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लगातार पराजय हो रही है. यही हाल 2019 के लोकसभा चुनाव में रहा, 2020 का विधानसभा चुनाव में रहा और 2024 के चुनाव में भी रहा. नीतीश कुमार का काम बोल रहा है. लेकिन ऐसे लोग आरोप लगा रहे हैं, जिन पर 4-4 राज्यों में मामला दर्ज है.
#WATCH | पटना, बिहार: JDU नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एग्जिट पोल पर कहा, "एग्जिट पोल को इग्जैक्ट पोल कहकर कोई दावा नहीं कर सकता है लेकिन मतदाताओं का रुझान ये स्पष्ट करता है कि बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। महिलाओं का मत प्रतिशत सबसे… pic.twitter.com/kcGUQuP1e6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें आएंगी
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जनता की आवाज और NDA सरकार के लिए मुहर एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है. उससे भी ज्यादा NDA के पक्ष में सीटें आएंगी. NDA सरकार बनाएगी. बिहार में पीएम मोदी के नाम और काम का जो असर है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो सुशासन की लहर है, वह चुनाव में मतदान के रूप में देखा जा रहा है. NDA की सरकार बनेगी, भारी बहुमत के साथ बनेगी.
#WATCH पटना, बिहार: एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "जनता की आवाज और NDA सरकार के लिए मुहर वही एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है। उससे भी ज्यादा NDA के पक्ष में सीटें आएंगी। NDA सरकार बनाएगी। बिहार में पीएम मोदी के नाम और काम का जो असर है, मुख्यमंत्री नीतीश… pic.twitter.com/GjAdunWp2F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment