Patna : बिहार में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है. राज्य में पहले चरण के मतदान से पहले बुधवार का दिन राजनीतिक दिग्गजों के लिए सुपर कैंपेन डे साबित होगा. एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभाएं करेंगे. वहीं दूसरी ओर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इंडिया ब्लॉक के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे.
STORY | Bihar polls: Shah, Rahul among heavyweight political leaders set to hold rallies on Wednesday
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2025
Poll temperature has shot up in Bihar as Union Home Minister Amit Shah and Leader of Opposition in the Lok Sabha, Rahul Gandhi, are set to address several public rallies on… pic.twitter.com/Y0SNCGbBgC
जानकारी के अनुसार, अमित शाह बुधवार को दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में तीन बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह इन सभाओं में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यों को जनता के सामने रखेंगे.
इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी बिहार के अलग-अलग जिलों में एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करेंगे.
वहीं राहुल गांधी इंडिया ब्लॉक की ओर से मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभाएं करेंगे. उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी दलों के नेता भी मंच साझा करेंगे. राहुल गांधी इस दौरान बेरोजगारी, महंगाई और किसान मुद्दों पर एनडीए सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, शाह और राहुल गांधी की ये रैलियां बिहार के चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे सकती हैं, क्योंकि दोनों गठबंधन अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को साधने की पूरी कोशिश में हैं.
बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होना है. ऐसे में दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया ब्लॉक वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment