Search

बिहार : तस्कर को पकड़ने जा रही उत्पाद विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, 4 जख्मी

Bihar : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना इलाके में महमूदगंज के पास मंगलवार की सुबह 4:00 बजे उत्पाद विभाग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.

 

 इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एसआई समेत कुल चार लोग जख्मी हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी.

 

प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया. इस घटना में एसआई और दो सिपाही को गंभीर चोट लगी है. जिस कारण चिकित्सक द्वारा एक सिपाही रवीश कुमार को बनारस रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों को हड्डी टूटने के कारण सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया है.

 

इन घायलों में एसआई ओम प्रकाश शाह, सिपाही देवेंद्र यादव और रवीश कुमार सिंह शामिल हैं. जानकारी मिली है कि किसी अपराधी का पीछा करने के दौरान यह घटना घटी है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp