Search

बिहार :  सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में किया संशोधन, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर और हॉस्टल पूरी तरह से बंद

LagatarDesk :   बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. जिसको देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. बिहार सरकार ने नयी गाइडलाइन जारी की है. नये गाइडलाइन के अनुसार, 21 जनवरी तक बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. हॉस्टल को भी खाली करने का आदेश दिया गया है.  बिहार में अब पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लासेज चलेंगे.

 पहले 9-12वीं क्लास और कॉलेज को खोलने का दिया गया था आदेश

आपको बता दें कि इससे पहले कक्षा 9-12वीं क्लास और कॉलेज को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया था. लेकिन पर संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार को जारी की गयी दिशा-निर्देशों में गुरुवार को बदलाव किया गया है. यह आदेश भी 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. https://twitter.com/AHindinews/status/1479159130547834881

संस्थान बंद होंगे लेकिन परीक्षाएं होंगी

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. लेकिन परीक्षाएं आयोजित करने पर रोक नहीं लगाई गयू है. केंद्र और राज्य के आयोग द्वारा आयोजित नियोजन संबंधि परीक्षाएं होंगी. इसके अलावा विभिन्न विद्यालय और बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षा भी संचालित हो सकेंगी. इसे भी पढ़े : भारत">https://lagatar.in/second-death-due-to-omicron-in-india-55-year-old-woman-from-odisha-died/">भारत

में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत, ओडिशा की 55 साल की महिला की गयी जान

नाइट कर्फ्यू में कोई बदलाव नहीं

राज्य सरकार द्वारा 4 जनवरी को जारी आदेश में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक के लिए प्रभावी होगा. धार्मिक स्थल भी श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे. दुकानें बंद करने के समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी. सिनेमा हॉल, शापिंग मॉल, क्लब, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, जिम और पार्क भी बंद रहेंगे. वहीं मेला और प्रदर्शनी पर भी रोक पहले की तरह ही है. इसे भी पढ़े : आयुक्त">https://lagatar.in/commissioner-warns-ranchi-dc-take-action-otherwise-the-report-will-be-sent-to-the-government/">आयुक्त

ने रांची डीसी को चेताया, कार्रवाई करें, नहीं तो सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट

बाकी गाइडलाइन पहले की तरह होंगी लागू

शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल होंगे. गुरुवार को जारी संशोधित आदेश के तहत सरकारी और निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों के साथ काम करेंगे. रेस्टोरेंट्स, ढाबा 50 फ़ीसदी कैपेसिटी के साथ खुल सकेंगे. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-7-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।7 जनवरी।लखपति किसान ले रहे सरकारी राशन।JMM का लेटर।चुनाव आयोग ने बढ़ाई खर्च सीमा।पंजाब प्रकरणःएक्शन में अमित शाह।समेत कई खबरें और वीडियो

गुरुवार को बिहार में मिले 2379 नये मरीज

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. 24 घंटे में राज्य में कुल 2379 नये मरीज मिले हैं. जबकि राजधानी पटना में 1407 मरीजों की पुष्टि हुई है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार गया और मुजफ्फरपुर में भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.सबसे चिंता वाली बात ये है कि बिहार में अबतक 500 से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित पाये गये हैं. आईजीएमएस के 15 डॉक्टर एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि पीएमसीएच के 12 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

पटना में बाद गया और मुजफ्फरपुर में स्थिति खराब

गया में 177 मरीज मिले हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में 137 मरीज मिले हैं. वहीं सारण में 52, वैशाली में 35, बेगूसराय में 71, मधुबनी में 36, मुंगेर में 20, दरभंगा में 24, भागलपुर में 27, पश्चिमी चंपारण में 18, समस्तीपुर में 31, रोहतास में 15, सहरसा में भी 15 मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/republic-day-celebrations-parade-gopal-maidan/">जमशेदपुर:

गणतंत्र दिवस के मुख्‍य समारोह में आम लोगों की मनाही, स्कूली बच्चों के परेड पर रहेगी रोक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp