Jamshedpur : जमशेदपुर में पिछले दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी कोरोना के साये में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. मुख्य समारोह गोपाल मैदान में होगा, लेकिन स्कूली बच्चे एवं आम लोगों के आने की मनाही रहेगी. कार्यक्रम के दिन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा परेड में शामिल रैफ, जैप, जिला पुलिस एवं होमगार्ड्स के जवान रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: CORONA ALERT: जमशेदपुर के कदमा, बिष्टुपुर सहित पांच थाना क्षेत्र बनते जा रहे हॉट स्पॉट
खादी के कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग करने के निर्देश
आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला सभागार में बैठक हुई. बैठक के बाद उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी सतर्कता से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्कूली बच्चों की परेड नहीं होगी. उन्होंने आम लोगों से वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. उपायुक्त ने जिला स्तरीय मुख्य समारोह तथा सभी सरकारी कार्यालयों में खादी के कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग करने के निर्देश दिए.
24 जनवरी को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल
गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में इस वर्ष पांच टुकड़ियां शामिल होंगी. जिनमें एक प्लाटून जैप-6, तीन प्लाटून जिला पुलिस बल तथा एक प्लाटून जिला गृह रक्षक बल शामिल होगा. परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 20 से 23 जनवरी तक होगा. अगले दिन 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. जिसका निरीक्षण उपायुक्त एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक करेंगे. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय 1 एवं 2, आरक्षी उपाधीक्षक सी.सी.आर., विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस, जुस्को/टाटा कंपनी के प्रतिनिधि, एलडीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
आयोजन समिति गठित
गोपाल मैदान में मुख्य समारोह के आयोजन संबंधी तैयारियों के लिए आयोजन समिति गठित की गई. समिति में उप-विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महाप्रबंधक जमशेदपुर टाउन सर्विसेज जुस्को, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 को मुख्य रूप से शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के अटेंडेंस कम होने पर 10 हजार रुपए तक वसूला जा रहा फाइन
[wpse_comments_template]