ने पहली बार इनकम और कॉरपोरेट टैक्स से ज्यादा कमाई पेट्रोल और डीजल से की
टीका नहीं लेनेवालों को चुनाव से रोकना साहसिक कदम : सुशील मोदी
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने इस संबंध में कहा है कि बिहार में व्यापक और तेज कोरोना टीकाकरण के लिए टास्क फोर्स का गठन स्वागत योग्य है. वहीं, सरकार का टीका नहीं लेने वालों को पंचायत चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने का निर्णय साहसिक है. दोनों फैसले लोगों का जीवन बचाने की प्रबल राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण हैं. कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले बिहार सरकार ने योग दिवस 21 जून से टीकाकरण का महाभियान शुरू करने का बड़ा फैसला किया. जिसमें सबको सहयोग करना चाहिए. इस अभियान में छह माह के अंदर छह करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/heavy-rain-alert-in-bihar-monsoon-will-still-be-in-motion/92961/">बिहारमें भारी बारिश का अलर्ट, अभी रफ्तार में रहेगा मॉनसून
मानव समाज को दुर्लभ भेंट है योग
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर कहा कि, योग हमारी सभ्यता संस्कृति द्वारा मानव समाज को एक दुर्लभ भेंट है. हमारे मनीषी महर्षि पतंजलि ने तन, मन और जीवन को शुद्ध, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए योग का उपहार दिया है, जिससे हम विकार और रोग मुक्त होकर रचनात्मक और उर्जावान समाज का निर्माण कर सकें. उन्होंने कहा कि सभी को योग करना चाहिए, जिससे शरीर निरोग रहे. इसे भी पढ़ें-यूपी">https://lagatar.in/conversion-racket-busted-in-up-two-arrested-accused-of-converting-about-one-thousand-people/92876/">यूपीमें धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, दो मौलाना हिरासत में, करीब एक हजार लोगों का धर्म बदलवाने का आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment