Search

बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, बिना सूचना ड्यूटी से नदारद 7 डॉक्टर बर्खास्त

Bihar : बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. नीतीश कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सात डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है. ये डॉक्टर बिना सूचना के लंबे समय से ड्यूटी से गायब थे.

 

 

दरअसल नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण निर्णय स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा था, जिसके तहत खगड़िया, लखीसराय और बेगूसराय जिलों में तैनात सात डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया.

 

 

 

इन  डॉक्टरों को किया गया बर्खास्त

 

डॉ. आशीष कुमार खगड़िया सदर अस्पताल

डॉ. मो. फिरदौस आलम महेशखुंड, खगड़िया

डॉ. जागृति सोनम खगड़िया सदर अस्पताल

डॉ. अनामिका कुमारी लखीसराय सदर अस्पताल (एसएनसीयू)

डॉ. अनुपम कुमार बरौनी, बेगूसराय

डॉ. अभिनव कुमार हलसी, लखीसराय

 

सरकार ने साफ कर दिया है कि जनता के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp