Search

मालदीव ने कैटरीना को बनाया अपना ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : मालदीव्स टूरिज्म इंडस्ट्री ने एक्ट्रेस  कैटरीना कैफ को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है. मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC) ने इस घोषणा के साथ अपनी समर सेल कैम्पेन का भी शुभारंभ किया है .

 

 

हाल ही में विजिट मालदीव्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. जिसमें लिखा- भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख चेहरे, कटरीना कैफ को मालदीव के लिए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में पाकर बहुत खुश हैं

 

 

समर सेल के ऑफर्स : बता दें इस समर सेल के तहत मालदीव्स के लग्जरी रिसॉर्ट्स, बुटीक होटल और परिवार के लिए अनुकूल ठहराव पर विशेष ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. भारत, ब्रिटेन, रूस, इटली, स्पेन, पोलैंड और जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड जैसे प्रमुख बाजारों में यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसका मकसद 2025 की गर्मियों के लिए एडवांस बुकिंग को बढ़ावा देना और मालदीव्स की वैश्विक पहचान को और मजबूत बनाना है

 

 

मालदीव संग हो चुका है विवाद : बता दें कि साल 2024 की जनवरी में भारत मालदीव के बीच काफी खटास देखी गई थी. मालदीव के कुछ मंत्रियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया था, जिसके बाद मालदीव को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगी थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मालदीव जाने वाले हैं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp