Search

BREAKING NEWS : नेक्सजेन के मालिक ने IAS विनय चौबे की पत्नी के खाते में 1.26 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया

Shakeel Akhter

Ranchi: शराब घोटाले की जांच के दौरान नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह द्वारा स्वप्ना संचिता के खाते में 1.26 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाने के सबूत मिले हैं. जांच में पाया गया है कि करीब सात साल के दौरान विनय सिंह की कंपनी के खाते से स्वप्ना संचिता के खाते में यह रकम ट्रांसफर किया गया है. स्वप्ना संचिता, आइएएस अधिकारी विनय चौबे की पत्नी हैं.

 

ईडी ने शराब घोटाले में इसीआइआर दर्ज करने के बाद तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे, उनके रिश्तेदार शिपिज त्रिवेदी, नेक्सजेन के मालिक सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज और बैंक खातों की जांच के दौरान विनय सिंह की कंपनी के खाते से विनय चौबे की पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर होने का मामला पकड़ में आया. 

 

Uploaded Image

नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह.

 

जांच में पाया गया कि विनय सिंह की कंपनी से स्वप्ना संचिता के खाते में पैसा ट्रांसफर करने का सिलसिला वर्ष 2017 में शुरु हुआ. यह सिलसिला वर्ष 2023 तक चला. छत्तीसगढ़ ईडी द्वारा शराब घोटाले की जांच के दौरान विनय चौबे को समन कर छत्तीसगढ़ बुलाये जाने के बाद कंसल्टेंसी फीस के नाम पर पैसा ट्रांसफर करने का सिलसिला बंद हो गया.

 

ईडी द्वारा जांच में पाया गया है कि विनय सिंह ने यह रकम स्वप्ना संचिता को अपनी कंपनी में कंसल्टेंसी फीस के रूप में दी है. हालांकि कंसल्टेंट के रूप में विनय सिंह की कंपनी में स्वप्ना संचिता की नियुक्त से संबंधित कोई दस्तावेज जांच एजेंसी को नहीं मिला. नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह की ओर से स्वप्ना संचिता को मौखिक रूप से ही कंसल्टेंट नियुक्त किये जाने का दावा पेश किया गया. 

 

Uploaded Image

आइएएस विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिका.

 

विनय सिंह की तरफ से बताया गया कि विनय चौबे की पत्नी ने आइआइएम से फाइनेंस आर मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री हासिल की है. वह विनय सिंह को उसके व्यापार में मदद करती थीं. काफी अनुरोध के बाद उन्होंने कंपनी को व्यवसायिक तौर पर सलाह देने के लिए तैयार हुई थी. उन्हें कंसल्टेंसी फीस के रूप में  प्रति माह 1.00-1.25 लाख रुपये तक दिय जाते थे. वह कंपनी के लिए डाटा एनालिसिस, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राहकों की पसंद आदि का एनालिसिस तक करके कंपनी के व्यापार का बढ़ाती थीं. लेकिन शराब घोटाले की जांच के दौरान पैदा हुई कानूनी परेशानियों के मद्देनजर स्वप्ना संचिता ने वर्ष 2023 से कंसल्टेंट के रूप में काम करना बंद कर दिया था. 

 

ईडी द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान विनय सिंह ने चौबे की पत्नी के साथ 20 साल से पारिवारिक संबंध होने की बात स्वीकार की. साथ ही यह भी कहा कि दोनों के पूर्वज काफी पहले से एक दूसरे परिवार को जानते थे और मित्रता थी.

 

झारखंड पुलिस के लिए सुरक्षा उपकरणों की खरीद में हुए घोटाले की 4 EXCLUSIVE खबर जरुर पढ़ें..

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp