Search

बिहार : 1300 अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, कार्रवाई शुरू

Patna : राज्य में अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिहार पुलिस ने सभी जिलों से ऐसे 1300 अपराधियों को चिह्नित कर सूची तैयार की है, जिनमें सर्वाधिक 82 प्रस्ताव पटना पुलिस ने भेजे हैं.

 

इनमें से 279 अपराधियों का प्रस्ताव कोर्ट को भेजा गया है. इन प्रस्तावों में पहले किशनगंज और अब नवादा जिले के अपराधियों की संपत्ति जब्ती का आदेश जारी हुआ है.

 

किशनगंज के तीन कुख्यात अपराधियों में ठाकुरगंज थाना के नगर पंचायत निवासी रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, विशनपुर थाना क्षेत्र के चांद हुसैन उर्फ चांद और सदर थाना के खगड़ा के मो. कुर्बान शामिल हैं.

 

वहीं, नवादा के नरहट थाना इलाके के बालू माफिया अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा अलावा पटना, जहानाबाद से एक-एक जबकि गया, मुजफ्फरपुर से दो-दो अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है.

 

इसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी.  इन जिलों के इतने अपराधी हुए चिह्नित  अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए सर्वाधिक पटना जिले से 82 अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव आया है.

 

इसके बाद गया से 55, रोहतास से 49, मोतिहारी से 48, मुजफ्फरपुर से 43, भागलपुर से 43, मधुबनी से 42, नालंदा से 41, दरभंगा से 39, समस्तीपुर से 35, सारण के 36, वैशाली से 33, पूर्णिया के 32, सिवान के 27, बक्सर के 24 अपराधियों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp