महिला कॉलेज की एनएसएस वॉलेंटियर्स ने वेस्ट मेटेरियल से बच्चों को सिखाया सामान बनाना
जवान भारतीय सेना में मेडिकल कोर में है
आरोपी जवान गणेश नालंदा जिले के अस्थावां का रहने वाला है. वो भारतीय सेना में मेडिकल कोर का जवान हैं. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग महाराष्ट्र के पुणे में है. गिरफ्तार जवान से खगौल थाना में पुलिस ने काफी लंबी पूछताछ की है. जिसमें गणेश ने पाकिस्तानी महिला के साथ इंफॉर्मेशन शेयर करने की बात स्वीकार की है. इसे भी पढ़ें -पोड़ाहाट">https://lagatar.in/podahats-birsa-was-arrested-from-shankara-rogto-halmat-village-was-also-the-center-of-ulgulan/">पोड़ाहाटका शंकरा से बिरसा हुए थे गिरफ्तार, रोगतो, हलमत गांव भी था उलगुलान का केंद्र
पाकिस्तानी महिला ने खुद को नेवी के मेडिकल टीम का स्टाफ बताया था
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गणेश ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तानी महिला ने उसे खुद को नेवी के मेडिकल टीम का स्टाफ बताया था. महिला ने पहचान बदलकर दो साल पहले उसे दोस्ती की थी. गणेश उस वक्त राजस्थान के जोधपुर में पोस्टिंग था. तब उन्होने जानकारियां साझा की थी. सेना के हॉस्पिटल किस तरह से काम करते हैं. उसकी कितनी यूनिट है. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/ipo-of-three-companies-will-be-listed-in-the-stock-market-today-policy-market-can-give-great-returns-to-investors/">तीनकंपनियों के आईपीओ की आज शेयर बाजार में होगी लिस्टिंग, निवेशकों को मिल सकते हैं शानदार रिटर्न
सेना की इंटेलिजेंस और अधिकारी जवान के मोबाइल फोन खंगाल रहे
जांच एजेंसियां गणेश के मोबाइल फोन को खंगाल रही हैं. सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए की गई बातचीत और चैटिंग डिटेल्स की भी पड़ताल की जा रही है. सेना के जवान के हनी ट्रैप में फंसने की बिहार में यह पहली बड़ी कार्रवाई है. सेना की इंटेलिजेंस और अधिकारी अपने स्तर से मामले का जांच कर रहे है. जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है. इसे भी पढ़ें -नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सलीप्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस [wpse_comments_template]

Leave a Comment