Bhagalpur: गंगा पर निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला लगातार सुर्खियों में है. यह घटना बिहार समेत देशभर में चर्चा में है. अब पुल गिरने से गंगा में समाए 14 हजार टन मलबे को निकालने की कवायद तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने एसपी मंगला कंपनी को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. इसे लेकर कंपनी के मैनेजर ने बताया कि कोलकाता से बड़ी पोकलेन समेत अन्य मशीनें मंगाई गई हैं. जल्द ही गंगा में गिरे 14 हजार टन मलबे को निकालने का काम शुरू किया जाएगा. बता दें कि इस पुल के निर्माण से भागलपुर और खगड़िया जिला आपस में जुड़ जाते. लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो जाती.
इसे पढ़ें- भारतीय और विदेशी बाजारों से फंड जुटायेगा SBI, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दी मंजूरी
इसके अलावा, दिल्ली और मुंबई से भी एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. साथ ही कंपनी दिल्ली में ट्वीन टावर गिराने वाली एजेंसी से भी संपर्क साध रही है, ताकि पुल का मलबा जल्द गंगा नदी से निकाला जा सके. वहीं पुल गिरने के बाद से ही लापता गार्ड सुभाष का अबतक पता नहीं चल सका है. उसकी खोजबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : कचरा प्लांट व हेवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर के खिलाफ झारखंड जनतांत्रिक महासभा का 12 दिवसीय पदयात्रा शुरू