Search

बिहार : कोरोना संक्रमण पर मंथन को लेकर नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक आज एक बजे

Patna  :  बिहार">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0">बिहार

के सीएम नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. बैठक  में कोरोना से निपटने के लिए सरकार कुछ अहम फैसले ले सकती है.  बैठक दोपहर 1 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी. खबर हो कि बैठक में नीतीश सरकार कोई सख्त और बड़ा निर्णय ले सकती है.

बिहार में 24 घंटे में मिले 13,089 मरीज, 89 की मौत

बता देंम  कि राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.  बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्य में कुल 13,089 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 1,00,821 पहुंच गयी है.  राज्य में 24 घंटे में 89 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गयी है.

कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,480  हो गयी है. साथ ही बिहार में 24 घंटे में 10,926 लोगों ने कोरोना को मात दी. राज्य में गुरुवार को रिकवरी रेट 77 फीसदी पहुंच गया. इससे पहले बिहार में बुधवार को 13,374 नये मरीज मिले थे. राज्य में कोरोना से बुधवार को 84 लोगों की जान गयी थी. 

 सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पटना में मिले

बिहार स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पटना में मिले. पटना जिले में कोरोना के कुल 2,186 मरीज मिले. जबकि बेगूसराय में 666, गया में 1,128, मुजफ्फरपुर में 478 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. बिहार के नालंदा में 509, पूर्णिया में 483, पश्चिमी चंपारण में 590 और समस्तीपुर में 494 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार में 97,972 सैंपल की जांच की गयी.

29 दिन में बढ़ गये 53 गुना मरीज

कोरोना की दूसरी लहर देश भर में तबाही मचा रही है. वहीं बिहार में भी कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. राज्य में सिर्फ 29 दिनों में ही कोरोना मरीजों की संख्या 53 गुना बढ़ गयी. 1 अप्रैल को राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1907 थी. 15 अप्रैल को 25 हजार और 20 अप्रैल को 50 हजार को पार कर गयी. अप्रैल महीने के अंत में यह 1,00,821 पहुंच गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp