बुधवार को जारी हुई थी अधिसूचना
पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को ही अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना के मुताबिक 10 जिलों के लिए 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, उसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच और सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.प्रत्याशी सितंबर तक कर सकेंगे नामांकन
उम्मीदवार 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे और 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 13 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं और उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी होगी. उनको प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-case-of-food-safety-act-will-be-filed-against-rohit-and-company-for-not-submitting-the-food-license/">जमशेदपुर: फूड लाइसेंस जमा नहीं करने वाले रोहित एंड कंपनी के खिलाफ दर्ज होगा मामला [wpse_comments_template]