: सैयद अली शाह गिलानी सुपुर्द ए खाक किये गये, इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला
6 पदों के लिए होगा मतदान
इस 12 प्रखंडों में सभी छह पदों-वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला पर्षद सदस्य के लिए प्रत्याशी नामांकन पर्चा भरेंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 सितंबर निर्धारित की गई है. प्रत्याशी अपना नामांकन 8 सितंबर तक कर सकेंगे. जिसके बाद 11 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 13 सितंबर तक उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का मौका दिया जायेगा. जिसके बाद उम्मीदवार की किश्मत का फैसला जनता 24 सिंतबर को करेंगी. पहले चरण की मतगणना 26 और 27 सितंबर को करायी जायेगी. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-jagdanand-singh-told-rss-to-taliban-then-bjp-and-jdu-responded-like-this/">पटना: जगदानंद सिंह ने RSS को बताया तालिबान, तो बीजेपी और जेडीयू ने ऐसे दिया जवाब
जानें पहले चरण में कहां होगा मतदान
बता दें कि पहले चरण में होने वाली मतदान रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर जिले का कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले का गोविंदपुर प्रखंड में करायी जायेगी. औरंगाबाद जिले का गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले का काको प्रखंड, अरवल जिले का सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले का तारापुर प्रखंड, जमुई जिले का सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले का धोरैया प्रखंड शामिल हैं. बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम से कराया जायेगा. पहली बार ऐसा होगा जहां मतदाता पंचायत चुनाव में ईवीएम में अपना वोट डालेंगे. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-2-september/">सुबहकी न्यूज डायरी।2 सितंबर।सेना के जवान की पिटाई।मंत्री-अफसरों को तोहफा।रिम्स में बदइंतजामी।ममता फिर पहुंची SC।कई खबरें और वीडियो. [wpse_comments_template]
Leave a Comment