Search

प्रीतम कुमार होंगे तेजस्वी के आप्त सचिव, एश्वर्य कश्यप और विश्वजीत कुमार को खनन विभाग में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

  • बिहार प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव
  • प्रीतम कुमार को नेता प्रतिपक्ष का आप्त सचिव बनाने की तैयारी
  • संसदीय कार्य विभाग में सेवा सौंपने की अधिसूचना जारी
  • खान एवं भू-तत्व विभाग में में दो अनुभवी अधिकारियों की तैनाती

Lagatar Desk :  बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. वरिष्ठ IAS अधिकारी प्रीतम कुमार की सेवा संसदीय कार्य विभाग को सौंप दी गई है, जिसके बाद उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का आप्त सचिव (सरकारी) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.

 

सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. हालांकि संसदीय कार्य विभाग प्रीतम कुमार की औपचारिक नियुक्ति को लेकर अलग से आदेश जारी करेगा. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रीतम कुमार के अलावा दो अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं.

 

प्रीतम कुमार जल्द संभालेंगे नेता प्रतिपक्ष के आप्त सचिव की जिम्मेदारी

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के आप्त सचिव (सरकारी) का पद काफी अहम होता है. इस पद पर तैनात अधिकारी विधानसभा से जुड़े सरकारी कार्यों, पत्राचार और प्रशासनिक समन्वय की जिम्मेदारी संभालते हैं. प्रीतम कुमार एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी हैं और उन्होंने अलग-अलग विभागों में काम किया है. हाल के दिनों में वे किसी नियमित पद पर पदस्थापित नहीं थे.

 

अब संसदीय कार्य विभाग को उनकी सेवा सौंपे जाने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आप्त सचिव (सरकारी) के रूप में कार्यभार संभाल लेंगे. प्रीतम कुमार की तैनाती से नेता प्रतिपक्ष कार्यालय का कामकाज और सुचारु होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

 

खान एवं भू-तत्व विभाग में में दो अनुभवी अधिकारियों की तैनाती

नीतीश सरकार ने मुंगेर के जिला पंचायती राज पदाधिकारी एश्वर्य कश्यप को खान एवं भू-तत्व विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) बनाया है. खान एवं भू-तत्व विभाग राज्य का एक महत्वपूर्ण विभाग है, जो खनिज संसाधनों के प्रबंधन और राजस्व से जुड़ा है. ऐसे में इस पद पर प्रशासनिक अनुभव रखने वाले एश्वर्य कश्यप की तैनाती से खनन से जुड़े कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है. 

 

इसके अलावा गया जिले के टेकारी में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत विश्वजीत कुमार को खान एवं भू-तत्व विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है. लोक शिकायतों के निपटारे का अनुभव रखने वाले विश्वजीत कुमार की तैनाती से खनन से जुड़े मामलों और शिकायतों के समाधान में तेजी आएगी. 

 

आने वाले दिनों होंगे और तबादले व नई तैनाती

सरकार ने विधानसभा और महत्वपूर्ण विभागों में प्रशासनिक कामकाज को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.  प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती हो सकती हैं.  फिलहाल प्रीतम कुमार, एश्वर्य कश्यप और विश्वजीत कुमार की नई जिम्मेदारियों से संबंधित विभागों के कामकाज में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp