Lagatar Desk : साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया है. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने आम लोगों को अलर्ट किया है.
जिला प्रशासन के अनुसार, जिलाधिकारी के नाम और पहचान का दुरुपयोग करते हुए मोबाइल नंबर 84589267391 से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट चलाया जा रहा है. प्रशासन ने अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस फर्जी प्रोफाइल से पूरी तरह सतर्क रहें और किसी भी तरह के संपर्क से बचें.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि इस नंबर से किसी तरह का मैसेज, कॉल या पैसे की मांग की जाती है, तो उस पर कतई भरोसा न करें. ऐसी स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन या नजदीकी थाना को इसकी सूचना दें और संबंधित व्हाट्सएप अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर दें.
जिलाधिकारी कार्यालय ने यह भी साफ किया है कि प्रशासन से जुड़े सभी आधिकारिक निर्देश केवल अधिकृत सरकारी माध्यमों जैसे कार्यालयीन पत्र, सरकारी ई-मेल या सत्यापित मोबाइल नंबर के जरिए ही जारी किए जाते हैं. किसी भी व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से न तो गोपनीय जानकारी मांगी जाती है और न ही कोई प्रशासनिक आदेश दिया जाता है.
जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और संबंधित एजेंसियों को जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे साइबर ठगी के प्रति सजग रहें और किसी भी तरह की भ्रामक या झूठी सूचना को आगे प्रसारित न करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment