Search

बिहार : राहुल गांधी 18 जिलों में करेंगे पदयात्रा

Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव भले ही कुछ महीने दूर हों, लेकिन सियासी दलों ने अभी से अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 अगस्त से 26 अगस्त तक 18 जिलों की पदयात्रा पर निकलने वाले हैं. यह यात्रा केवल जमीनी हकीकत जानने भर की कोशिश नहीं, बल्कि चुनावी बिसात बिछाने की तैयारी है.

 

तीन चरणों में होने वाली इस पदयात्रा में राहुल गांधी जनता से सीधा संवाद करेंगे, कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और महागठबंधन के साथ मिलकर विपक्ष की ताकत का प्रदर्शन करेंगे. यात्रा की शुरुआत रोहतास के प्रसिद्ध तुतला भवानी मंदिर से होगी और पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होने की संभावना है.

 

यात्रा का बड़ा हिस्सा पदयात्रा के रूप में तय किया गया है, जिससे राहुल गांधी आम जनता के बीच सीधे संवाद कर सकेंगे. यात्रा के रूट और तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच राजनीतिक ऊर्जा भरने में अहम भूमिका निभाएगी.

 

राहुल गांधी की यात्रा का पहला चरण सासाराम के तुतला भवानी मंदिर से शुरू होगा. तुतला भवानी मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है, जो अपने झरनों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. इसके बाद कारवां औरंगाबाद पहुंचकर वहीं रात्रि विश्राम करेगा.

 

वहीं, दूसरे चरण में अगले दिन राहुल गांधी गया के रूट पर चलेंगे, जहां बोधगया या गया में उनकी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम कांग्रेस मुख्यालय द्वारा अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.

 

पहले चरण की यात्रा के खत्म होने के बाद, राहुल गांधी का दूसरा चरण गया से पटना तक नवादा के रास्ते से तय किया जाएगा. अभी इस चरण का रूट और तारीखों पर काम चल रहा है. इस चरण में भी पदयात्रा और जनसभाओं के जरिए जनता से संपर्क बढ़ाया जाएगा. यात्रा के दौरान, महागठबंधन की तरफ से पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.

 

राज्य के आठ प्रमंडलों में भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की योजना है. इन रैलियों में राहुल गांधी के अलावा महागठबंधन के अन्य शीर्ष नेताओं की भी उपस्थिति होगी. ये रैलियां कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और चुनावी लड़ाई को मजबूत बनाने का जरिया होंगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp