Search

बिहारः पटना में 31 मई तक लॉकडाउन की सिफारिश

Patna:बिहार में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है, लेकिन अब लॉकडाउन की अवधि और बढ़ायी जा सकती है. राजधानी पटना में संक्रमण की रफ्तार लॉकडाउन के दौरान कम हुई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है. 5 मई को जारी लॉकडाउन की मियाद 15 मई को खत्म हो रही है. बुधवार को लॉकडाउन को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक का आयोजन किया गया था. इसी बैठक के दौरान पटना के डीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

लॉकडाउन के दौरान संक्रमितों की संख्या में कमी

लॉकडाउन की दौरान पटना में मरीजों की संख्या कम हुई है, जिसे देखते हुए पटना जिला प्रशासन का मानना है कि अगर लॉकडाउन बढ़ाया गया तो ही स्थिति में जल्द सुधार होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो जिलाधिकारियों ने विवाह समारोह में लोगों की संख्या और घटाने का सुझाव भी दिया है. माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में हो रही शादियों में भीड़ नियंत्रित नहीं हो पा रही है. इसे रोकने के लिए अब केवल पारिवारिक सदस्यों को ही विवाह में शामिल होने की अनुमति देने का प्रस्ताव ज्यादातर जिलों के डीएम ने दिया है.

बुधवार को बिहार में संक्रमितों की संख्या में गिरावट

बताते चलें कि बुधवार को पटना में नए संक्रमितों की संख्या 1000 और राज्य के अंदर दस हजार से नीचे आए हैं. पिछले 24 घंटे में पटना के अंदर 9863 मरीज मिले हैं. पिछले 13 दिनों में संक्रमण की दर में कमी आई है. 30 अप्रैल को पटना में संक्रमण का दर 16.14 फ़ीसदी था जो 12 मई को घटकर 8.82 फीसदी हो गया है. बिहार में लॉकडाउन 15 मई को खत्म हो रहा है लेकिन राज्य सरकार उसके पहले इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp