Search

बिहारः फरियादी बन थाना पहुंचे रोहतास एसपी, थानेदार ने हड़काया

Rohtas: फरियादी बन थाना पहुंचे एसपी विनीत कुमार को थानेदार ने हड़का दिया. यही नहीं थानेदार ने समस्या भी नहीं सुनी. एसपी इस तरह से गए थे कि थाने में उन्हें कोई पहचान नहीं सका. एसपी ने फरियादी बनकर नगर थाना में ड्यूटी पर तैनात दारोगा से मदद मांगी. उन्होंने थाने में आवेदन दिया लेकिन थानेदार ने कंपलेन लेने से इनकार कर दिया. एसपी ने बताया कि उनके साथ मारपीट और लूटपाट हुई है. घटनास्थल पर पुलिस टीम भेजी जाए. मौके पर मौजूद दारोगा ने एसपी को हड़काया और कहा कि वह सुबह आकर अपनी फरियाद सुनाए. इसे पढ़ें-लोकसभा">https://lagatar.in/in-debate-on-motion-of-thanks-in-lok-sabha-rahul-surrounded-center-said-who-imposed-agneepath-scheme-answer-on-adani/">लोकसभा

में धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा में राहुल ने केंद्र को घेरा, कहा – अग्निपथ योजना किसने थोपी, अडाणी पर दें जवाब
बाद में एसपी उसी रूप में डिहरी थाना पहुंचे. यहां भी उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद दारोगा को अपनी बनावटी आपबीती सुनाई. कहा कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट और लूटपाट की है. पैसे और मोबाइल छीन लिए गए हैं. उनकी मदद की जाए और एफआईआर दर्ज कर ली जाए. आनाकानी के बाद एसपी का आवेदन लिया गया. इसे भी पढ़ें-BJP">https://lagatar.in/bjp-mp-nishikant-dubey-gets-relief-hc-directs-him-to-file-reply/">BJP

सांसद निशिकांत दुबे को मिली राहत बरकरार, HC ने जवाब दाखिल करने का दिया निर्देश
इसे लेकर एसपी ने कहा कि कई जगह अच्छा रिस्पांस मिला है. नगर थाना में तैनात पुलिसकर्मी का व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा. स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp