Search

बिहार : शारदा सिन्हा के हाउस गार्ड की बेगूसराय में हत्या, आया था अपने गांव

Begusarai : लोक गायिका शारदा सिन्हा के घर गेट मैन का काम करनेवाले 50 वर्षीय ललन महतो की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह अपने गांव आया था. मामला लाखो थाना क्षेत्र के लालू नगर का है. गुरुवार की रात ललन महतो की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. मालूम हो कि बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हैं. करीब 10 दिन पहले ही दो बाइक सवार युवकों ने 25 से 30 किलोमीटर तक फायरिंग कर दहशत फैलाई थी.
इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/cbi-arrested-nhai-patna-cgm-for-taking-5-lakh-bribe/">बिहार

: एनएचएआई पटना सीजीएम को 5 लाख रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार

सोते समय दो गोरी मारी गयी

बताया जाता है कि ललन महतो गुरुवार की रात खाना खाकर अपने दरवाजे पर सोया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात बदमाश आए और ललन महतो को दो गोली मार दी. ललन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि जब शुक्रवार की सुबह ललन महतो नहीं उठा, तो लोग उसे उठाने के लिए गए. तब देखा कि चौकी के नीचे खून गिर रहा था. नजदीक जाने पर पता चला कि ललन महतो को एक गोली सिर में और एक गोली सीने में मारी गई है. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं

हत्या के बाद ललन महतो के परिवार में कोहराम मच गया. कहा जा रहा है कि ललन महतो शांत स्वभाव का था और किसी से कोई विवाद नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि ललन पहले लोक गायिका शारदा सिन्हा के यहां रहकर अपना जीवन यापन करता था. इसके बाद वो घर आ गया था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाना प्रभारी प्रमोद कुमार दल बल के साथ मौके पर लालू नगर पहुंचे. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही वह पहुंचे. लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. हत्या करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – होगी">https://lagatar.in/it-will-rain-or-it-will-be-sunny-know-the-weather-of-the-next-four-days/">होगी

बारिश या खिली रहेगी धूप, जानें अगले चार दिनों का मौसम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp