Search

बिहार : सिगरेट उधार नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या

Supaul  : सुपौल में सदर थाना क्षेत्र स्थित बैरो चौक पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नवहट्टा-सुखपुर रोड को जाम कर दिया.

 

मृतक की पहचान बैरो पंचायत वार्ड नंबर 12 निवासी किशोर मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार मुखिया उर्फ साजन के रूप में हुई है. बताया गया कि बचपन में ही उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. तब से वह अपने ननिहाल में रह रहा था. 

 

उसकी दो छोटी बहनों की शादी हो चुकी है. नीरज अपने परिवार का इकलौता बेटा था और पिछले 10 वर्षों से बैरो चौक पर पान की दुकान चलाता था.

 

ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे नीरज अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान स्थानीय पैक्स सदस्य शंभू यादव का बेटा आदित्य कुमार दुकान पर पहुंचा और उधार में सिगरेट मांगने लगा. लेकिन आदित्य पर पहले से ही उधार बाकी था, इसलिए नीरज ने मना कर दिया. इस पर गुस्से में आदित्य ने नीरज के सीने में दो गोली मार दी.

 

गोली लगते ही अफरातफरी मच गई. ग्रामीण घायल नीरज को ई-रिक्शा से सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना के बाद आरोपी आदित्य मौके से फरार हो गया, लेकिन अपनी बाइक वहीं छोड़ गया. ग्रामीणों ने बाइक जब्त कर पुलिस को सौंप दी. युवक की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने नवहट्टा–सुखपुर रोड जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp