Search

बेगूसराय : प्रेम प्रसंग में छात्र की गोली मारकर हत्या

Begusarai :  जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कादराबाद बहियार में बीती रात एक युवक की सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कादराबाद गांव वार्ड संख्या-3 निवासी परमानंद पासवान उर्फ पारो पासवान के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद से गांव में सनसनी और परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

रात में घर के पास चौपाल पर सोने गया था सचिन

 

परिजनों के अनुसार, सचिन रात लगभग 12 बजे घर के पास स्थित हरिजन चौपाल पर सोने गया था. सुबह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच गांव के कुछ लोग जब बहियार की ओर गए तो वहां एक मकई के खेत में सचिन का शव पड़ा मिला.

 

शव देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत परिवार और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को भी बुलाया गया. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवक की पीछे से सिर में गोली मारकर हत्या की गई है.

 

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है. आशंका जताई जा रही है कि गांव के ही कुछ युवकों ने आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक घटना के कारणों की पुष्टि नहीं की है, और मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है.

 

दलसिंहसराय कॉलेज में पढ़ता था सचिन

परिजनों के मुताबिक, सचिन दलसिंहसराय के एक कॉलेज में स्नातक (ग्रेजुएशन) की पढ़ाई कर रहा था. वह अविवाहित था और पढ़ाई में अच्छा था.मृतक के पिता परमानंद पासवान ने कहा -मेरा किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, समझ नहीं आ रहा कि किसने और क्यों मेरे बेटे की हत्या की. वो हर रोज चौपाल पर जाकर सोता था, पर आज लौटकर नहीं आया.

 

पुलिस कर रही गहन जांच

बछवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.

 

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. दिनदहाड़े खेत में शव मिलने से लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp