Search

Bads of Bollywood विवाद पर आर्यन खान ने तोड़ी चुप्पी,बोले- हमारा मकसद किसी का अपमान करना...

Lagatar desk : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. जहां एक तरफ इस सीरीज को दर्शकों से सराहना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर यह विवादों में भी घिर गई है. 

 

पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस सीरीज को लेकर आर्यन खान, नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.अब इस विवाद पर आर्यन खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है.

 


हमारा उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था – आर्यन खान

वेरायटी से बातचीत में आर्यन खान ने स्पष्ट किया कि उनकी सीरीज में कुछ घटनाएं हकीकत से प्रेरित जरूर हैं, लेकिन उनका मकसद किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना या अपमान करना नहीं था.

 

हमने बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के जरिए ग्लैमर की दुनिया के उस अनदेखे और डार्क साइड को दिखाने की कोशिश की है. हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सीरीज डार्क ह्यूमर पर आधारित है, और फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी हालातों पर एक व्यंग्यात्मक नजर डालती है.

 

समीर वानखेड़े का आरोप


पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि इस सीरीज में दिखाया गया एक किरदार सीधे तौर पर उनकी छवि खराब करता है और इससे न सिर्फ उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, बल्कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर आम जनता का भरोसा भी कमजोर होता है.

 

खुद पर हंस सकें, तो दूसरों को हंसा पाएंगे – आर्यन खान

आर्यन खान ने कहा कि -इस इंडस्ट्री की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको खुद का मजाक उड़ाने आना चाहिए. अगर आप खुद पर हंस सकते हैं, तभी आप दूसरों को भी अपने ह्यूमर से हंसा सकते हैं.उन्होंने यह भी बताया कि सीरीज के कुछ दृश्यों पर प्रतिक्रिया मिली थी, जिनमें कहा गया कि कुछ कंटेंट बहुत तीखा या ज्यादा बोल्ड है. 

 

इस पर आर्यन ने कहा-हमें कुछ सीन पर नोट्स मिले. लेकिन मैंने एक स्टैंड लिया – अगर आपको शो पसंद नहीं, तो शायद ये आपके लिए नहीं है. लेकिन हो सकता है, आपका 18 साल का बच्चा या आपका चाचा इस तरह के ह्यूमर का आनंद ले सके.

 

क्या है बैड्स ऑफ बॉलीवुड


‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक डार्क सटायर सीरीज है, जिसे आर्यन खान ने निर्देशित किया है. यह सीरीज बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे छिपी सच्चाई, स्टारडम का दबाव और फिल्म इंडस्ट्री के दोहरेपन को व्यंग्यात्मक लहजे में दिखाती है.हालांकि अब यह सीरीज कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है, लेकिन आर्यन खान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका इरादा कभी भी किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना नहीं था.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp