Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आयोजित खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा (विज्ञापन संख्या–18/2023) के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है
आयोग द्वारा यह परीक्षा 27 मई 2024 को आयोजित की गई थी जिसमें पूछे गए प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पत्रों के मॉडल उत्तर पहले ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे. इन मॉडल उत्तरों पर आपत्तियां व सुझाव मांगे गए थे जिनकी अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गई थी.
प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग ने विशेषज्ञों के परामर्श से संशोधित मॉडल उत्तर तैयार किए हैं जो अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध हैं. संशोधित मॉडल उत्तर जांचने के लिए अभ्यर्थी JPSC के होम पेज जाकर फूड सेफ्टी ऑफिसर विज्ञापन संख्या 18/2023 लिंक पर क्लिक करे और जो पेज खुलेगा उसमें आखिरी लिंक पर जाकर उत्तर मिलकर जांच कर सकते हैं.JPSC ने यह भी उल्लेख है कि आयोग पारदर्शिता बनाए रखते हुए सभी प्रासंगिक सूचनाएं समय पर वेबसाइट पर जारी करता रहेगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment