Search

बिहार एसआईआर : संसद भवन में  इंडिया अलायंस का प्रदर्शन जारी, राहुल ने कहा, चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल

New Delhi : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ इंडिया  अलायंस के सांसदों ने आज शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया. वे हर दिन इस मामले में संसद भवन में प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

 डीएमके, सपा, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), आरजेडी, आरएसपी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग की है. 

 

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार एसआईआर को लेकर कहा कि हमारे पास इस बात के खुले और ठोस सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है. सबसे महत्वपूर्ण बात, चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम उन्हें बख्शेंगे नहीं. 

 

 

आप(आयोग) भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है. आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर्ड ही क्यों न हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे. 

 

 

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि देश और खासकर बिहार के लिए इस समय सबसे गंभीर मुद्दा SIR का है.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद, चुनाव आयोग इस प्रक्रिया में आधार कार्ड को शामिल नहीं कर रहा है, जो सबसे ज़्यादा पहचान पत्र है.

 

 

उन्होंने कहा कि हटाये जा रहे नामों की संख्या लोकतंत्र के लिए ख़तरा है. पता नहीं चुनाव आयोग को कौन सी स्क्रिप्ट थमा दी गयी है. हमारे चुनाव आयोग से बांग्लादेश चुनाव जैसी गंध आ रही है.  स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की गुंजाइश ख़त्म हो गयी है. हमने वोटबंदी जैसी कोई चीज़ पहले कभी नहीं देखी थी.


 
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने एसआईआर को लेकर कहा कि इससे सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठता है कि चुनाव से ठीक पहले यह कवायद क्यों की जा रही है. 60 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं, इसका मतलब है कि सरकार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहती है

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp