Search

बिहार : हाइवा की चपेट में आने से स्टैंड किरानी की हुई मौत, चालक गिरफ्तार

Bihar : कहलगांव शहर के गांगुली पार्क चौक के पास सोमवार शाम एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से स्टैंड किरानी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शाम करीब आठ बजे की बताई जा रही है.

 

मृतक की पहचान 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी स्वर्गीय विजय सिंह का पुत्र था. वह पिछले 30 वर्षों से कहलगांव के गांगुली पार्क चौक पर किरानी का काम कर रहे थे.

 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीरपैंती से भागलपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार हाइवा (रजिस्ट्रेशन नंबर JH16 G 6715) अनियंत्रित होकर एनएच-80 पर गांगुली मिडिल स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े वीरेंद्र कुमार को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचलता चला गया.

 

घटना में उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर हाइवा चालक को पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर पिटाई भी कर दी

 

सूचना मिलते ही कहलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोगों ने हाइवा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.

 

घटना के बाद शहरवासियों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने आरोप लगाया कि एनएच-80 पर घनी आबादी वाले क्षेत्र में शाम के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रशासन की ओर से नो एंट्री का आदेश है, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण इसका पालन नहीं हो रहा. लोगों ने मांग की कि नो एंट्री का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों

 

वीरेंद्र कुमार अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही बभनगामा गांव स्थित घर में कोहराम मच गया. पत्नी मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की दो पुत्रियां भी हैं, जो अब बेसहारा हो गई हैं. कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp