Search

बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 14 साल से फरार दो नक्सलियों को दबोचा

Lagatar Desk :  बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने 14 साल से फरार कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान राम प्रवेश बैठा और सुरेश साहनी उर्फ 'सुरेश पगला'के रूप में हुई है.

 

 

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक साथ दो जिलों में छापेमारी की. टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित कोरिया गांव में छापेमारी कर नक्सली राम प्रवेश बैठा को गिरफ्तार किया. जबकि शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना अंतर्गत कररिया गांव में दबिश देकर कुख्यात नक्सली सुरेश साहनी उर्फ सुरेश पगला को पकड़ा गया.

 

 

पुलिस के अनुसार, दोनों नक्सली मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना में दर्ज एक गंभीर मामले के मुख्य आरोपी हैं. इसके अलावा इन पर बिहार के कई जिलों में हत्या, लेवी वसूली और नक्सली हिंसा से जुड़े अनेक संगीन मामले दर्ज हैं. लंबे समय से इनकी गिरफ्तारी के लिए कई जिलों की पुलिस कोशिश कर रही थी, लेकिन हर बार ये बच निकलते थे. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp