Patna: महिला वंदन बिल (महिला आरक्षण बिल) पर सियासी दलों में घमासान मचा हुआ है. सभी दलों की इसपर प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिल केवल जुमलेबाजी है. कब लागू होगा पता नहीं. हालांकि राजद इस बिल का समर्थन करता है, लेकिन इसमें काफी दांव-पेच है. इसमें महिलाओं के हर वर्ग को आरक्षण मिलना चाहिए. इसमें समाज की हर वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट होनी चाहिए.
इसे पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शनिवार को जयपुर जायेंगे, जनसभा करेंगे
जदयू ने कहा, एसटी,एससी और पिछड़ा वर्ग को भी मिले आरक्षण
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर 2021 में जनगणना में हो गया होता तो महिला आरक्षण बिल लागू हो जाता. इसमें एससी-एसटी और पिछडा-अति पिछड़ा को भी लाभ मिलना चाहिए. पार्टी ने बिल का समर्थन किया है.
इसे भी पढ़ें- राज्यसभा : राजद, वाईएसआरसीपी ने कहा, महिला आरक्षण सीमा 50 प्रतिशत क्यों नहीं ?
[wpse_comments_template]