Search

बिहारः चौकीदार के हाथ में रह गई हथकड़ी, वाहन से कूदकर भागा हत्या आरोपी

Patna: हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. हाजीपुर जिले के वैशाली थाना क्षेत्र का यह मामला है. बताया जा रहा है कि वैशाली पुलिस हत्या के आरोपी को पेशी में पेशी से पूर्व कोविड टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसी दौरान हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर किसी तरह आरोपी फरार हो गया. इसे भी पढ़ें-7th">https://lagatar.in/7th-jpsc-case-students-out-of-revised-result-filed-petition-in-high-court/">7th

JPSC मामला : संशोधित रिजल्ट से बाहर हुए छात्रों ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

एसडीपीओ ने क्या कहा

इस बारे में पूछे जाने पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि फरार आरोपी दो दिन पहले वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना में हुई एक हत्या का नामजद था. आरोपित का नाम रोहित कुमार है और वह भी मदरना का ही रहने वाला है. एसडीपीओ ने आगे कहा कि आरोपित को कोर्ट लाने के लिए केस के आईओ, दो चौकीदार और एक होमगार्ड जवान हाजीपुर आए थे. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें-Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia

Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने  मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp