Search

बिहारः हाइवा की चपेट में आने से तीन की मौत, घना कोहरा बनी हादसे की वजह

Gaya: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक अन्य शामिल हैं. घटना चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली के पास हुई. इसे भी पढ़ें-स्‍वरा">https://lagatar.in/swara-bhaskar-shares-picture-with-mystery-man-fans-are-congratulating/">स्‍वरा

भास्‍कर ने ‘म‍िस्‍ट्री मैन’ के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस दे रहे बधाई

घने कोहरे की वजह से हादसा

हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, चंदौती थाना क्षेत्र के पंट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइकसवार तीन लोगों को चपेट में ले लिया. हाइवा के धक्के से तीनों बाइकसवार दूर जा गिरे. जिस वजह से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-बैंक">https://lagatar.in/five-lakh-rupees-looted-from-a-woman-who-was-withdrawing-money-from-the-bank/">बैंक

से पैसे निकाल कर जा रही महिला से पांच लाख रुपये की लूट
http://192.168.29.220/webnews/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp