Patna: बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी का तबादला किया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीआईजी एस प्रेमलथा को होमगार्ड का उप-महानिरीक्षक बनाया गया है. इनके आलावा तीन और आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. यहां देखें लिस्ट
alt="" class="wp-image-63571"/>
2006 बैच की आईपीएस अधिकारी एस प्रेमलथा को होमगार्ड की डीआईजी सह महासमादेष्टा की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दूबे को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बिहार सरकार ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-3 के कमांडेंट सुशील कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-17 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को पटना होमगार्ड का कमांडेंट बनाया है.इन्हें सहायक अग्निशमन पदाधिकारी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
Leave a Comment