Bihar : बिहार के भोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाड़पोखर गांव के पास आरा-मोहनिया फोरलेन पथ पर बड़ा हादसा हो गया है. आरा की ओर जा रही बस में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.
घायलों में 15 लोगों को मामूली चोट आई है, जबकि तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना जगदीशपुर थाना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और सभी को अनुमंडलीय अस्पताल, दुलौर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मालियाबाग से यात्रियों को लेकर आरा जा रही थी. इसी दौरान हाड़पोखर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर फंस गई.
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों ने हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया हालांकि ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. घायल यात्रियों ने बताया कि वे इलाज कराने और रिश्तेदारों से मिलने आरा -पटना जा रहे थे.
Leave a Comment