Bihar : बिहार सरकार ने मंत्री मदन सहनी के विभागीय कार्यों को और सुचारु बनाने के लिए एक अहम फैसला लिया है. उत्कर्ष किशोर को मंत्री मदन सहनी का आप्त सचिव (बाह्य) नियुक्त किया गया है. यह जिम्मेदारी 20 नवंबर 2025 से लागू मानी जाएगी. इस संबंध में नोटिफिकेशन को जारी किया गया है.
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नियुक्ति पूरी तरह अस्थायी है और स्पष्ट रूप से मंत्री के कार्यकाल पर निर्भर रहेगी. यानी मंत्री के पद से हटते ही यह नियुक्ति स्वतः खत्म मानी जाएगी.
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि यदि किसी कारणवश मंत्री बदलते हैं या सरकार चाहे तो नियुक्ति को बिना पूर्व सूचना भी समाप्त किया जा सकता है. यह पद मूल रूप से मंत्री को प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है, ताकि विभागीय कार्यकुशलता में सुधार हो सके.
उत्कर्ष किशोर पहले भी मदन सहनी के साथ बतौर आप्त सचिव काम कर चुके हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र होने के साथ-साथ वे युवाओं में लोकप्रिय संगठन ‘टीम यूके’ के संस्थापक भी हैं. उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और पूर्व प्रशासनिक अनुभव ने उन्हें एक भरोसेमंद और सक्षम व्यक्ति की पहचान दिलाई है.
उत्कर्ष प्रतिष्ठित पूर्व आईएएस अधिकारी स्वर्गीय श्याम किशोर के पुत्र हैं. परिवार की प्रशासनिक विरासत और खुद उत्कर्ष की नेतृत्व क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से विभागीय कार्यों में गति आएगी. नई भूमिका में वे मंत्री के दैनिक कार्यों, प्राथमिकताओं और विभागीय समन्वय में अहम योगदान देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment