Search

किशनगंज : निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार

Bihar :  बिहार में भष्ट्राचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में किशनगंज जिले में विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है. 

 

जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान जमीन म्यूटेशन कराने के एवज में खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी से 2 लाख 50 हजार रुपए घूस की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत वादी ने निगरानी विभाग से की थी. 

 

जांच करने पर घूस मांगने की बात सही पाई गई. जिसके बाद टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. मंगलवार को सात सदस्यीय टीम ने प्रखंड कार्यालय के आसपास छापेमारी की और राजदीप पासवान को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद हुई.
 

आगे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद आरोपी कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. निगरानी विभाग के डीएसपी विनोद कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग की सख्त नीति है और ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा.

 

प्रखंड कार्यालय में हड़कंप

इधर राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ घूस लेते पकड़े जाने की खबर मिलते ही प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई. कई कर्मचारी मौके से गायब होते देखे गए. वहीं निगरानी विभाग की टीम आरोपी को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए पटना ले जाने की तैयारी कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp