Patna: वैशाली जिले के हाजीपुर में फिल्मी अंदाज में शातिर चोरों ने बैंक एटीएम को निशाना बनाया है. वे मैकेनिकल इंजीनियर बन एटीएम में दाखिल हुए. इसके बाद उन्होंने एटीएम का शटर गिरा दिया और अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर एटीएम काटकर 22 लाख रुपये ले उड़े. घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक की है. इसे पढ़ें-
SriLanka">https://lagatar.in/sri-lanka-crisis-security-forces-open-fire-on-protesters-outside-rashtrapati-bhavan-army-chief-seeks-peoples-support/">SriLanka
Crisis : सुरक्षाबलों ने राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की, सेना प्रमुख ने लोगों से समर्थन मांगा पुलिस जुटी छानबीन में
बताया जा रहा है कि एटीएम टेक्नीशियन (इंजीनियर) बन कर आये दो चोरों ने एटीएम में घुस कर शटर गिरा दिया और वारदात को अंजाम दिया. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष, एसडीपीओ महुआ पूनम केसरी, जंदाहा पुलिस सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए. इसे भी पढ़ें-
पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-maa-kali-is-the-center-of-devotion-of-the-whole-of-india-may-his-blessings-be-with-the-country-leena-manimekalai-mahua-moitra-heard-what/">पीएम
मोदी ने कहा, मां काली पूरे भारत की भक्ति का केंद्र हैं, उनका आशीर्वाद देश पर बना रहे…लीना मणिमेकलाई, महुआ मोइत्रा ने सुना क्या! आसपास के लोगों को बताया एटीएम मैकेनिक
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दो अपराधी आए थे. उन्होंने केनरा बैंक एटीएम के आस-पास काम कर रहे मजदूरों और लोगों को बताया कि वो एटीएम मैकेनिक हैं. इस एटीएम में कोई खराबी आ गई है, जिसे वो ठीक करने आए हैं. इसके बाद लुटेरे एटीएम के अंदर दाखिल हुए और शटर बंद कर दिया. चंद मिनटों में ही दोनों शातिरों ने एटीएम में रखे रुपये चुराकर वहां से फरार हो गए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment