Search

डाक पार्सल वाहन से शराब ले जा रहा था बिहार, दो गिरफ्तार

Palamu : पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब से भरी गाड़ी के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि डालटनगंज से बिहार की ओर एक डाक पार्सल मैजिक गाड़ी जा रही है. उसमें अवैध शराब लोड है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में छत्तरपुर थाना गेट के सामने डालटनगंज की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू की गई. थोड़ी ही देर बाद डालटनगंज की तरफ से एक सफेद मैज‍िक रजिट्रेशन नं.–BR 06GE 6682 आते द‍िखी. पुलिस को वाहनों की जांच करता चालक थोड़ी दूर ही बाइक रोककर भागने का प्रयास करने लगा. जवानों ने भाग रहे चालक और वाहन में बैठे एक अन्‍य व्यक्ति को पकड़ ल‍िया. गिरफ्तार दोनों शख्‍स का नाम न‍िरज महतो और सूरज कुमार है. दोनों बिहार के समस्‍तीपुर के रोसड़ा का रहनेवाला है. वाहन के अंदर जब पुल‍िस ने जांच की तो उसमें अवैध शराब की 63 पेटी रखी म‍िली. ज‍िसे पुल‍िस ने जब्‍त कर ल‍िया. दोनों के पास से पुल‍िस ने दो मोबाइल फोन भी जब्‍त क‍िया है. टीम में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, एएसआई अजय कुमार स‍िंह, एएसआई प्र‍ियरंजन कुमार और सैट-2 के जवान शाम‍िल थे. पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का उक्‍त जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : सारण">https://lagatar.in/saran-youth-shows-black-flag-to-cm-during-samadhan-yatra-shouts-nitish-kumar-murdabad/">सारण

: समाधान यात्रा के दौरान युवक ने सीएम को दिखाया काला झंडा, नीतीश कुमार मुर्दाबाद के लगाये नारे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp