Search

बिहारः डूबने से युवक की मौत के बाद बवाल, हवाई फायरिंग और कई वाहनों को फूंका

Begusarai: उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान बागमती नदी में युवक डूब गया. आनन-फानन में युवक को पीएचसी लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक ननकू रजक बखरी के शकपुरा का रहने वाला था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया. युवक के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे जमकर उत्पात मचाया. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihars-makhana-will-get-gi-tag-farmers-will-benefit/">बिहार

के मखाना को मिलेगा जीआई टैग, किसानों को होगा लाभ    

गाड़ियों को किया आग के हवाले और की फायरिंग

इसके बाद पीएचसी प्रभारी की गाड़ी समेत कई अन्य वाहनों में आक्रोशितों ने आग लगा दी. लोगों को समझाने के लिए जब पुलिस पहुंची, तो लोगों ने डीएसपी के आवासीय कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. भीड़ ने परिहारा ओपी की पुलिस पर भी हमला कर दिया. जिससे ओपी प्रभारी चंद्रप्रकाश महतो समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.

पुलिस ने की कई राउंड फायरिंग, डीएम भी पहुंचे

आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी. बवाल बढ़ता देख डीएम अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल छह थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-ban-on-sand-mining-lifted-sc-gives-relief/">बिहारः

बालू उत्खनन पर लगी रोक हटी, SC ने दी राहत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp