Medininagar: ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के ऊंटारी रोड बाजार के समीप बुधवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार किशोर की मौत हो गयी. हादसा जय मां तारा इंडेन गैस एजेंसी के सामने हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद ऊंटारी पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक पहचान ऊंटारी थाना क्षेत्र मुख्य बाजार निवासी रंजीत चौरसिया के पुत्र आदर्श चौरसिया, उम्र लगभग 14 वर्ष, के रूप में हुई. किशोर की मौत के बाद गांव में मातम छा गया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने ऊंटारी बाजार मुख्य पथ को जाम कर दिया. मिलर चालक बाइक सवार को रौंदकर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. मिलर गौरव कंस्ट्रक्शन का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मिलर और बाइक दोनों चेचरिया तरफ से ऊंटारी बाजार की ओर जा रहा था. बाइक पर दो लोग सवार थे. इसी दौरान इंडेन गैस एजेंसी के सामने मिलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार किशोर की मौत हो गई. जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया. बता दें कि आदर्श अपने पिता के चार भाइयों में इकलौता पुत्र था. घटनास्थल पर इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण भगत, अंचलाधिकारी बासुदेव राय ने शव के साथ सड़क जाम किए लोगों को समझाने का काफ़ी प्रयास किये, लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारी को बुलाने पर अड़े रहे.
इसे भी पढ़ें – चिराग पासवान ने सपरिवार पीएम से की मुलाकात, दीपावली की दी शुभकामनाएं
[wpse_comments_template]