Search

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, मधुपुर गिरीडीह मार्ग पर हुआ हादसा, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

Deoghar: जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित मधुपुर गिरीडीह मुख्य मार्ग पर सेठविला के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नारायणपुर गांव निवासी 30 वर्षीय इकलाख अंसारी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक सवार युवक मधुपुर से नारायणपुर जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

हालांकि दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इधर घटना के आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुपुर गिरीडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. और घटना के कारणों की पड़ताल में जुट गई है.देवघर: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, मधुपुर गिरीडीह मार्ग पर हुआ हादसा, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp