Ranchi: रांची नगर निगम ने जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए नई पहल शुरू की है. अब लोगों को कम समय में बिना झंझट प्रमाणपत्र मिल रहे हैं. निगम का उद्देश्य है कि हर नागरिक को समय पर प्रमाणपत्र मिले, बिना चक्कर और बिना परेशानी.
लंबित मामलों में तेजी से सुधार
कुछ महीने पहले जन्म और मृत्यु निबंधन के कई आवेदन लंबित थे. इस पर ध्यान देते हुए प्रशासक सुशांत गौरव ने एक नई और अनुभवी टीम बनाई.
सितंबर 2025 में लंबित मामले
- जन्म निबंधन – 2486
- मृत्यु निबंधन – 1408
अब (12 नवंबर 2025 तक) लंबित मामलों की संख्या में बड़ी कमी आई है.
जन्म निबंधन में सुधार
- अब केवल 550 आवेदन लंबित हैं.
- 359 आवेदन अस्पतालों को वापस भेजे गए (गलत दस्तावेज या टाइपिंग गलती सुधारने के लिए).
- 2 आवेदन नियमों के अनुसार निरस्त.
- 37 आवेदन अभिभावकों की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.
- बाकी सभी आवेदनों पर तेजी से काम हो रहा है.
मृत्यु निबंधन में तेजी
- लगभग 490 आवेदन लंबित हैं.
- इनमें से 372 आवेदन अस्पतालों को सही दस्तावेज लगाने के लिए लौटाए गए हैं.
- बाकी मामलों पर भी लगातार काम चल रहा है.
अस्पतालों को निर्देश
- जन्म और मृत्यु की जानकारी समय पर पोर्टल पर दर्ज करें.
- टाइपिंग गलती न करें.
- सभी जरूरी दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें.
अब नागरिकों को RMC जाने की जरूरत नहीं.
- अगर कोई व्यक्ति 21 दिनों के भीतर अस्पताल से आवेदन कर देता है, तो उसे नगर निगम के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होती.
- प्रमाणपत्र सीधे ईमेल पर भेज दिया जाता है.
- न लाइन में लगना, न बार-बार चक्कर.
प्रशासक का संदेश
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पुराने सारे आवेदन जल्द निपटा दिए जाएं और नए आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई हो. नागरिकों को तय समय पर सेवा देना हमारी जिम्मेदारी है।.
नागरिकों से अपील
- जन्म या मृत्यु की जानकारी 21 दिनों के भीतर दर्ज कराएं.
- किसी भी बिचौलिये से बचें.
- आवेदन में सभी दस्तावेज़ सही लगाएं.
- अस्पताल समय पर सही डेटा दर्ज करें.




Leave a Comment