Ranchi : रांची के करमटोली मिडिल स्कूल में इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा की ओर से डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्षा सोमा भादुड़ी और सचिव अर्चना त्रिवेदी के नेतृत्व में हुआ.
कैंप में करीब 200 बच्चों के दांतों की जांच दंत चिकित्सक डॉ. प्रियंका लांबा ने की. इनमें से 50 बच्चों के दांतों में समस्या पाई गई. डॉ. लांबा ने बच्चों को दांतों की सफाई और देखभाल के सही तरीके बताए. उन्होंने कहा कि रोज सही तरीके से ब्रश करने, साफ पानी का इस्तेमाल करने और मीठे खाद्य पदार्थों से परहेज करने से दांत लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं.
कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका सोफिया खातून और शिक्षकों ने भी सहयोग किया. इस अवसर पर क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्षा देवजानी सान्याल, उपाध्यक्ष नीता शेखर, कोषाध्यक्ष शालिनी सिंहा, आईएसओ निशि श्रीवास्तव और क्लब एडिटर अनीता जायसवाल भी मौजूद थीं.



Leave a Comment